बेगुसराय, जुलाई 4 -- नावकोठी। प्रखंड के विमर्श कक्ष में शुक्रवार को बखरी एवं चेरियाबरियारपुर विधानसभा से जुड़े बीएलओ की बैठक हुई। अध्यक्षता सहायक निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने की।उन्होंने मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का मतदान केंद्रवार समीक्षा की तथा इस कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि गणना प्रपत्र को मतदाता से भराकर लेने के बाद उसे ऑनलाइन भी करना है। विगत 10 दिनों में ऑनलाइन प्रपत्र जमा करने का डाटा नगण्य है। 25 जुलाई तक इस कार्य को पूर्ण करना भी है। सभी बीएलओ को वर्ष 2003 की मतदाता सूची की एक-एक प्रति उपलब्ध कर दी गयी है। 1987 के पूर्व जन्म लिए मतदाता को सिर्फ 2003 के मतदाता सूची की छाया प्रति देनी है। उसके बाद जन्म लिए मतदाताओं को उनके माता-पिता के पहचान सत्यापित करने के लिए वर्णित मतदात...