पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के क्रम में जिला के विधानसभा 56-अमौर, 57-बायसी, 58-कसबा, 59-बनमनखी, 60-रूपौली, 61-धमदाहा, 62 पूर्णिया के लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा इवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन संपन्न हुआ। इस दौरान निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के अलावा उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। द्वितीय रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के उपरांत मतदान केंद्रवार आवंटित ईवीएम की सूची तथा सुरक्षित (रिजर्व) ईवीएम की सूची सभी प्रतियोगी उम्मीदवारों के साथ साझा की गई। ये ईवीएम मतदान दिवस पर संबंधित मतदान केंद्रों पर उपयोग में लाई जाएंगी। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त इवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में बुधवार को समाहरणालय स्थित महानंद सभागार में आयोजित किया गया। ईव...