लखीसराय, नवम्बर 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विधानसभा निर्वाचन-2025 को लेकर जिले में मतदान संबंधी सभी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। कुल 904 मतदान बूथों और आरक्षित मशीनों का कमीशनिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सभी ईवीएम में चुनाव चिह्न सिंबल लोडिंग, परीक्षण और मॉक पोल प्रायोगिक मतदान की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न की गई है। अब सभी मशीनें मतदान के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शनिवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी सभी तैयारियां मैनपावर, मटेरियल और मशीन, तीनों स्तरों पर पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी पम्मी रानी और मीडिया प्रभारी रवि कुमार भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान में उपयोग हो...