जहानाबाद, नवम्बर 7 -- प्रत्येक मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें मतदान सामग्री के सुरक्षित वितरण के लिए डिस्पैच सेंटर पर की गई तैयारियों की समीक्षा अरवल, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में 11 नवम्बर को होने वाले मतदान के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में राज्य के उन जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक आयोजित की गई। बैठक का प्रमुख उद्देश्य मतदान दिवस हेतु की जा रही सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा एवं मूल्यांकन करना था। बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कई बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा एवं निर्देश दिए गए। प्रत्येक मतदान केंद्र पर मूलभूत स...