मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण निषाद उर्फ राजभूषण चौधरी ने बुधवार को एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने उन्हें दस हजार के दो बंध पत्रों के साथ जमानतदारों को पेश करने पर जमानत दे दी। मामला लोकसभा चुनाव-2019 के मतदान के दिन का है। उनपर नगर थाना के सिकंदरपुर स्थित यांत्रिक ऑफिस मतदान केंद्र पर मतदान की गोपनीयता भंग करने का आरोप है। चुनाव में वे मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से वीआईपी के उम्मीदवार थे। सहायक निर्वाचक निबंधक सह मुशहरी के तत्कालीन सीओ नागेंद्र कुमार ने आठ मई 2019 को उनके खिलाफ नगर थाने में एफआईआर कराई थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी मतदान की तस्वीर एफआईआर में तत्कालीन सीओ ने आरोप लगाया है कि डॉ. राजभूषण चौधरी ने छ...