बांका, नवम्बर 8 -- बांका, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में हुए मतदान में जिस तरह पूरे राज्य में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर लोकतंत्र का उत्सव मनाया, उसका असर अब बांका जिले में भी स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। जिले के मतदाता इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतदान के लिए पूरी तरह तैयार और उत्साहित नज़र आ रहे हैं। आगामी 11 नवंबर को बांका सहित जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। इससे पहले ही गांव से शहर तक लोगों में मतदान को लेकर चर्चा और उत्साह चरम पर है। बांका के विभिन्न बाजारों, चौक-चौराहों और चाय दुकानों पर बैठकों के दौरान लोगों से लेकर बुजुर्गों तक की एक ही आवाज सुनाई दे रही है कि "इस बार बांका तोड़ेगा मतदान का रिकॉर्ड।" मतदाताओं का कहना है कि मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। यदि हम अपने क्षेत्र के विकास और...