मोतिहारी, नवम्बर 6 -- मोतिहारी, हिप्र.। गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर के नगर निगम कार्यालय के पास से मोतीझील के किनारे बने मरीन ड्राइव पथ से होते हुए रोइंग क्लब तक पैदल मार्च सह कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च का समापन रोइंग क्लब के परिसर में हुआ जहां भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर जागरूकता अभियान को एक नया आयाम दिया गया। डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपना मतदान करें। उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण जिला में मतदान का प्रतिशत पिछली चुनावों में लगातार अच्छा रहा है । इस बार जिला के सभी मतदाता शत प्रतिशत मतदान कर इस जिला को बिहार में नंबर वन पर कायम करेंगे। सांस्क़तिक कार्यक्रम में प्रभावती गुप्ता उच्च विद्यालय, एमजेके बालिका 2 विद्यालय एवं मोतीहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के बच्चों ने...