बगहा, मई 15 -- बेतिया, हिप्र। आगामी विधान सभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश डीएम दिनेश कुमार राय ने दिया। वे गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त के पश्चिम चम्पारण जिला भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी तथा निर्वाचन से संबंधित अन्य विषयों को ले हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर स्वीप अन्तर्गत गहन अभियान चलाते हुए उक्त लक्ष्य की प्राप्ति करें। सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप एवं चुनाव पाठशाला का गठन कर उन्हें सक्रिय करें। सभी मतदान केन्द्रों पर पीडब्ल्यूडी निर्वाचकों को चिह्नित किया जाना है ताकि मतदान की तिथि को उन्हें आवश्यक सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने बीएलओ के कार्यो के अनुश्रवण करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के नि...