हरदोई, दिसम्बर 9 -- शाहाबाद। एसआईआर के तहत होने वाले सर्वेक्षण के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा बनाए बीएलए की समीक्षा बैठक मंगलवार की सुबह मोहल्ला बालायकोट स्थित पूर्व विधायक के आवास पर हुई। पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू ने कहा कि मतदान का अधिकार ही देशवासियों के लिए संवैधानिक लोकतंत्र चुनने का एक मात्र साधन है। प्रदेश सरकार रोजगार और मंहगाई के मामले में पूरी तरह विफल रही है। जिले भर का अन्नदाता खाद और बीज के लिए भटक रहा है जिनकी कोई सुनने वाला नहीं। मतदाताओं के अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए पार्टी द्वारा बनाए गए सभी बीएलए मेहनत से जुटे रहें। वोटरों को अपने फार्म भरवाने और ऑनलाइन के बाद उसे इंटरनेट पर जांच लेने का संदेश दिया। जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह यादव ने कहा बीएलए सजगता से अपने बूथ पर एसआईआर फॉर्म भरवा कर निगाह रखे हैं। समीक्षा बैठक का...