सीवान, नवम्बर 4 -- बड़हरिया। विधान सभा चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्ष चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश में मतदाताओं पर निगरानी रखने के लिए तमाम बूथों पर वेब कास्टिंग के लिए वेब कैमरा लगाई जा रही है। जिसको लेकर इसकी सफल संचालन के लिए ज़ामो जेईई विकास चतुर्वेद और जेईई बड़हरिया सेक्शन के विवेक कुमार ने कई बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में वेब कास्टिंग के लिए लगे वेब कमरे में बिजली चार्जिंग सप्लाई, वोटिंग कंपार्टमेंट में बिजली की सप्लाई का बारीकी से निरीक्षण किया। जेईई विकास चतुर्वेदी ने बताया कि विधान सभा चुनाव को लेकर मतदाताओं पर निगरानी रखने और मतदान में पारदर्शिता को लेकर वेब कास्टिंग के लिए कैमरा लगा जा रहा है। निरीक्षण में मध्य विद्यालय भलूआ, सफी छपरा, सदरपुर, पहाड़पुर, महमूदपुर, बड़हरिया, नवलपुर, सहित कई दर्जन बूथों...