भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। आसन्न विधानसभा चुनाव में मतदान कर्तव्य के लिए निर्गत प्रथम नियुक्ति पत्र के आधार पर यदि कोई कर्मी स्वास्थ्य के आधार पर निर्वाचन कार्य से विमुक्ति चाहते हैं, तो उन्हें जिला कार्मिक कोषांग में आवेदन करना होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी आदेश में कहा कि कर्मियों को स्वास्थ्य के आधार पर मतदान कार्य से विमुक्ति का आवेदन अपने नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से 6 से 8 अक्टूबर तक जिला कार्मिक कोषांग में जमा कराना होगा। इन आवेदनों पर विचार के लिए सिविल सर्जन की अध्यक्षता में 10 और 11 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से लोकनायक जय प्रकाश नारायण सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। डीएम ने आवेदन करने वाले कर्मियों को आदेश दिया है कि वे निर्धारित तिथि को मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्वास...