भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिले के वैसे अस्वस्थ और बीमार कर्मी, जो मतदान कार्य करने में सक्षम नहीं है, उनको मतदान कार्य से विमुक्ति करने के लिए सदर अस्पताल में मेडिकल कैंप लगाया गया। स्वास्थ्य जांच कैंप में 174 पदाधिकारी और कर्मियों ने निर्वाचन कार्य से विमुक्ति के लिए आवेदन दिया है। मेडिकल कैंप में फिजिशियन डॉ. प्रभाकर भूषण मिश्रा, डॉ. पंकज कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुंदन शर्मा, दंत चिकित्सक डॉ. स्वप्निल चंद्र, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति कुमारी, मनोचिकित्सक डॉ. पंकज कुमार मनस्वी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तनु केसरी, आई स्पेशलिस्ट डॉ. नंदन कुमार, सर्जन डॉ. अभिषेक कुमार एवं डॉ. आशुतोष कुमार ईएनटी के द्वारा मेडिकल कैंप में जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...