बिहारशरीफ, सितम्बर 30 -- मतदान कर लोकतंत्र को बनाएं मजबूत : स्वीप आईकॉन चंडी मुसहरी गांव में चुनावी चौपाल लगा डॉ. मानव ने मतदाताओं को किया जागरूक फोटो : चंडी चुनावी चौपाल : चंडी प्रखंड के मुसहरी गांव में मंगलवार को चुनावी चौपाल में लोगों को मतदान का महत्व बताते स्वीप आईकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव व अन्य। बिहारशरीफ/चंडी, निज संवाददाता। आप सभी वोटर चुनाव के दिन मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। आपका एक-एक वोट किमती है। वोट की चोट से आप सरकार बदल सकते हैं। हमेशा निडर होकर एक बेहतर प्रत्याशी को मतदान करें। चंडी प्रखंड के मुसहरी गांव में मंगलवार को चुनावी चौपाल में स्वीप आईकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वैसे मतदान केंद्रों पर जहां पिछली बार कम वोट पड़े थे, वहां ग्रामीणों से मिलकर विचार विमर्श किया गया। उन्हें प...