जहानाबाद, नवम्बर 7 -- अरवल, निज प्रतिनिधि शहर के खनगाह अनुसूचीत टोला में संध्या चौपाल के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता रही। चौपाल के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों एवं स्वीप टीम के सदस्यों ने लोगों को 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसमा आम निर्वाचन में मतदान केंद्र पहुचकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। संध्या चौपाल में मतदाता सूची में नाम की पुष्टि, मतदान प्रक्रिया की जानकारी, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए की गई विशेष सुविधाओं की चर्चा की गई। साथ ही नागरिकों से पहले मतदान, फिर जलपान का संकल्प लेने की अपील की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हर वोट लोकतंत्र की ताकत है और मतदान के माध्यम से ही हम अपने सशक्त भ...