भागलपुर, नवम्बर 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा 2025 के तहत जिले की सात विधानसभा सीट भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, कहलगांव, पीरपैंती, गोपालपुर व बिहपुर में मंगलवार को मतदान होने हैं। मतदान के लिए कुल 2686 बूथ बनाए गए हैं। वहीं पोलिंग कराने के लिए 13 हजार से अधिक कर्मी लगाए गए हैं। सोमवार को मतदानकर्मियों ने सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग बने डिस्पैच सेंटर से मतदान सामग्री का उठाव किया। कर्मियों को ईवीएम, वीपीपैट मशीन, ईवीएम की घेराबंदी के लिए वोटिंग कंपार्टमेंट व जरूरी कागजात दिए गए। मतदान सामग्री लेकर पोलिंग पार्टी वाहन कोषांग से मिले वाहन पर सवार होकर अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए। सोमवार को शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक से भागलपुर व नाथनगर विधानसभा में चुनाव के लिए मतदान सामग्री बांटी गई। वहीं महिला आईटीआई पर...