किशनगंज, नवम्बर 11 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज जिले के चारों विधानसभा के लिए मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर मतदान कर्मी उत्साह के साथ ईवीएम मशीन लेकर बाजार समिति से निकल रहे थे। बाजार समिति में मतदान कर्मियों की अच्छी खासी भीड़ जुटी हुई थी। चारों विधानसभा के लिए ईवीएम और चुनाव सामग्री को लेकर अलग अलग काउंटर बनाए गए थे। मतदान कर्मियों की भीड़ सुबह दस बजे से पहले ही जुटने लगी थी। जैसे जैसे दिन ढलता था भीड़ और बढ़ने लगती थी। साढ़े तीन बजे के बाद भीड़ ने थोड़ी कमी आई थी। कोई मतदान कर्मी पहली बार चुनाव करवाने जा रहा था तो कोई दूसरी बार और कई ऐसे मतदान कर्मी भी थे तो आठ से नौ बार अलग अलग चुनाव करवा चुके है। चुनाव कराए जाने को लेकर मतदान कर्मियों में भी उत्साह चरम पर था। चुनाव ड्यूटी में जा रहे मतदान कर्मियों के चेहरे पर अलग मुस्कान थी। पुरुष मतद...