बगहा, नवम्बर 8 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। जिले के नौ विधान सभा में चुनाव को संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले के सभी मतदान कर्मियों को योगदान करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। यह भी कहा गया है कि प्रशिक्षण लेने के बाद जो भी मतदान कर्मी योगदान नहीं करेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी। 13984 मतदान कर्मियों को योगदान करने का निर्देश जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त 340 मतदान कर्मियों को रिजर्ब श्रेणी में रखा गया है। सभी मतदान कर्मियों को रविवार को योगदान कराया जाएगा एवं सोमवार को उन्हें ईवीएम उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके पूर्व जिले के सभी सामान्य प्रेक्षकों के द्वारा बारी-बारी से उनके लिए निर्धारित विधान सभाओं के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा चुका है। सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है। जिले के सभी...