भभुआ, अक्टूबर 12 -- पेज चार की खबर मतदान कर्मियो व प्रचारको को सड़क से आने जाने में होगी परेशानी राजपुर बहुरी सड़क की घास की छंटाई नहीं होने से सिकुड़ी पथ की चौड़ाई विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों को साइड देने में वाहन चालकों को हो रही परेशानी भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के भभुआ अधौरा और भभुआ बेलाव दो प्रखंड की सड़कों को जोड़ने वाली राजपुर बहुरी सड़क के दोनो तरफ घास की छंटाई नहीं होने से चौड़ाई सिकुड़ गई है। जिससे आमने सामने से विपरीत दिशा से आने वाले चुनाव के प्रचार वाहनों को साइड देने में चालकों को परेशानी हो रही है। वाहन चालक मनीष तिवारी और मोहित शर्मा ने बताया कि इस सड़क के मरची से लेकर पिहरा गांव तक सड़क पर लगे घास की झाड़ी से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। जिससे वाहनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना हैं कि विधानसभा चुन...