मुंगेर, नवम्बर 5 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिला के तीन विधानसभा चुनाव में होने वाले चुनाव के लिए मतदान ड्यूटी में लगे पीठासीन पदाधिकारी व मतदान कर्मियों ने मंगलवार को तीनों विधानसभा के लिए अलग अलग बने मतदान रिसिविंग सेंटर में निर्वाची पदाधिकारी की मौजूदगी में योगदान किया। रिसिविंग सेंटर में योगदान कर सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मुंगेर और जमालपुर के मतदान कर्मी क्रमश: बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय और मॉडल उच्च विद्यालय में योगदान करने के पश्चात मतदान सामग्री रिसिव किया। जबकि तारापुर के मतदान कर्मी आरएस कालेज में मतदान सामग्री रिसिव किए। बुधवार को मुंगेर व जमालपुर के मतदान कर्मी आरडीएंड डीजे कालेज में बने डिस्पैच स्थल तथा तारापुर के मतदान कर्मी आरएस कालेज में बने डिस्पैच स्थल से ईवीएम और वीवीपैट मशीन लेकर मतदान क...