लखीसराय, अक्टूबर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बुधवार को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों और पदाधिकारियों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की विशेष सुविधा प्रदान की गई। यह सुविधा उन कर्मियों को दी जाती है जो मतदान के दिन निर्वाचन कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं और सामान्य मतदान केंद्रों पर मतदान नहीं कर पाते। इस विशेष सुविधा के अंतर्गत द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दौरान ही मतदान कर्मियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए जिले में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखीसराय में फैसिलिटेशन सेंटर की स्थापना की गई है, जहां प्रशिक्षण और पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया एक साथ संचालित की जा रही है। प्रशिक्षण के पहले दिन शाम 4:00 ब...