सिमडेगा, अप्रैल 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर सीओ इम्तियाज अहमद द्वारा मंगलवार को पोस्टल बैलेट पेपर के बारे जानकारी दी गई। सीओ के द्वारा बताया गया कि शत प्रतिशत मतदान के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य में शामिल प्रत्येक सरकारी कर्मी अधिकारी, पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान चुनाव कार्य में लगे होने के कारण मतदान नहीं कर पाते है। ऐसे लोगों के लिए चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की है। इसके तहत संबंधित सरकारी अधिकारी और कर्मी अपने कार्य क्षेत्र में ही वोट डाल सकते है। सीओ ने बताया कि पोस्टल बैलेट एक डाक मत पत्र होता है जो बैलेट पेपर की तरह होता है। और संबधित कर्मी अपने लोस क्षेत्र के प्रत्याशी को वोट करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...