प्रयागराज, मार्च 28 -- प्रयागराज। लोकसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को निर्वाचन कार्यालय की ओर से मैसेज भेज दिया गया है। चुनाव में लगभग 20 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। इन सभी कर्मचारियों का पहले चरण का प्रशिक्षण 17 अप्रैल को प्रस्तावित है। इसके लिए कार्मिक अधिकारी गौरव कुमार के साथ निर्वाचन कार्यालय के अफसरों की बैठक हुई। इस बार कर्मचारियों का प्रशिक्षण मेरी लूकस स्कूल व बिशप जानसन गर्ल्स कॉलेज में होगा। प्रशिक्षण से पूर्व सभी जगह पर तैयारी पूरी करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सीडीओ ने बताया कि कर्मचारियों को ईवीएम के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके पूर्व मास्टर ट्रेनर भी तैनात किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...