छपरा, नवम्बर 3 -- जिला पदाधिकारी ने की है मतदानकर्मियों के लिये महत्वपूर्ण पहल जिला शिक्षा पदाधिकारी को डीएम ने जारी किया है गाइडलाइन न्यूमेरिक 3510 मतदान केंद्र हैं सारण में छपरा, नगर प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत छह नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर कार्यरत कर्मियों के लिए सस्ता, पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण नाश्ता व भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की है, ताकि मतदान दिवस पर सभी कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता और एकाग्रता के साथ कर सकें।जिलाधिकारी ने इस व्यवस्था के सफल और सुचारु क्रियान्वयन के लिये जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी मतदान केंद्रो...