बगहा, अक्टूबर 25 -- बगहा। मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किया जा रहा है। मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों पर भोजन सहित अभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। इसको लेकर बीडीओ शुक्रवार को मतदान कर्मियों के साथ बैठक की। रसोईया को मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों के लिए भोजन आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि मतदान कर्मियों को निर्धारित दर पर गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। भोजन की गुणवत्ता को लेकर भी उन्होंने रसोइयों को कई आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही साथ मतदान केदो पर पर्दानशीं महिलाओं की पहचान की जाएगी। प्रर्दानशीं महिलाओं की पहचान को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर आशा व शिक्षिकाओं आदि की तैनाती होगी। इसको लेकर बीडीओ बगहा एक प्रदीप कुमार ने उन्हें कई ...