सीतामढ़ी, सितम्बर 14 -- सीतामढ़ी। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए मतदान कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर ने मतदान कर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट को एक साथ जोड़ने, संचालन करने, बैटरी लगाने, कंट्रोल यूनिट का संचालन करने आदि का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही आयोग की ओर दिए जाने वाले फॉर्म को भरने की जानकारी दी गई। आयोग के निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करेंगे। बताया गया कि सभी लोग अपने कार्यो का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न करेंगे। प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग पार्टी वन, पोलिंग पार्टी टू व पोलिंग पार्टी थ्री को कार्य के विषय में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण केंद्र डीएवी स्कूल को बनाया गया है। प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 सितंबर तक चले...