कटिहार, नवम्बर 10 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि विधान सभा चुनाव को लेकर जिला अंतर्गत सात विधानसभाओं के लिए मतदान कार्मिकों को अन्तिम नियुक्ति पत्र निर्गत करने हेतु तृतीय रेंडमाइजेशन का कार्य रविवार पूर्वाह्न समाहरणालय स्थित एनआइसी वीसी हॉल में सभी विधान सभा क्षेत्र के प्रेक्षकों, सभी निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुई। तृतीय रेंडमाइजेशन द्वारा मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले कार्मिकों को मतदान कार्य हेतु संबंधित विधानसभा का मतदान केन्द्र संख्या एनआइसी साफ्टवेयर द्वारा आवंटित किया गया है। साथ ही सात विधानसभाओं के लिये कुल 289 (259 30 रिजर्व सहित) माइक्रो आब्जर्वर को संवेदनशील मतदान भवन में प्रतिनियुक्ति के लिए रेंडमाइजेशन कर नियुक्ति पत्र दिया गया। जिला अंतर्गत कुल 2542 मतदान केंद्रों में प्रतिनियुक्ति हेतु महिला एवं पुरूष कुल...