जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- मतदानकर्मियों के मानदेय में दोगुना से अधिक की बढ़ोतरी कर दी गई है। इस बार घाटशिला उपचुनाव में शामिल होने वाले मतदान कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा। इस बढ़ोतरी के बाद पीठासीन पदाधिकारी को 5500, पोलिंग अफसर वन और टू को 4900 और पोलिंग अफसर-3 को 4600 रुपये मानदेय मिलेगा। इसमें दो दिन का मानदेय और टीए एवं डीए की राशि शामिल है। पिछले विधानसभा चुनाव तक पीठासीन पदाधिकारी को 3200, पोलिंग अफसर-1 और पोलिंग अफसर-2 को 2500-2500 और पोलिंग अफसर-3 को 2150 रुपये मिलते थे। बताया जाता है कि मानदेय में बढ़ोतरी बीते विधानसभा चुनाव के समय ही करने का आदेश आया था। हालांकि आदेश देर से आने की वजह से क्रियान्वयन नहीं हो सका था। दूसरी ओर, सेक्टर अफसर को अबतक कोई मानदेय नहीं मिलता था। अब सेक्टर अफसर को एकमुश्त 10 हजार रुपये दिये जाएंगे। वैसे सेक्टर...