लखीसराय, अगस्त 19 -- मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए शीघ्र होगी मास्टर ट्रेनरों की नियुक्ति - प्रशिक्षण स्थलों पर पेयजल, शौचालय और बिजली आदि सुनिश्चित करने का निर्देश लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मंगलवार को समाहरणालय, स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निर्वाचन कार्य से संबंधित विभिन्न कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को सुचारू, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना था। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सबसे पहले विभिन्न कोषांगों की अब तक की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। वाहन कोषांग को स्पष्ट रू...