सीतामढ़ी, नवम्बर 4 -- सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर जिले में मतदान कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जारी है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की लगातार मॉनिटरिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय के निर्देशन में की जा रही है। नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग ने जानकारी दी कि कुछ मतदान कर्मी बिना किसी उचित कारण के प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक रीगा, बथनाहा एवं परिहार प्रखंडों में 68 पीठासीन पदाधिकारी और 131 पी-1, पी-2 एवं पी-3 स्तर के मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे हैं। अन्य विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित प्रशिक्षण उपस्थिति की समीक्षा भी जारी है और अनुपस्थित कर्मियों की पहचान की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय ने इस पर गंभीर असंतोष व्यक्त ...