मधुबनी, नवम्बर 2 -- मधुबनी, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मतदान कर्मियों की रवानगी को लेकर प्रशासनिक परेशानी बढ़ गई है। विधानसभा क्षेत्र के लिए वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय ग्राउंड को डिपार्चर स्थल बनाया गया है, लेकिन फिलहाल ग्राउंड में भारी जलजमाव और कीचड़ की स्थिति बनी हुई है। ग्राउंड का स्तर नीचे होने के कारण चारों ओर बारिश का पानी जमा है, जिससे कर्मियों और वाहनों की आवाजाही में गंभीर दिक्कतें आने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, लगभग 1300 मतदान कर्मियों की रवानगी इसी स्थल से निर्धारित है। इनमें मतदान अधिकारी, सहायक अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, चालक और पुलिस बल के कर्मी शामिल हैं। प्रशासन की चिंता यह है कि अगर समय रहते पानी नहीं हटाया गया तो डिपार्चर के दिन न केवल भ्रम की स्थिति बनेगी, बल्कि इले...