किशनगंज, नवम्बर 2 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में जहां मतदाता अपनी भागीदारी निभाने जा रहे हैं, वहीं मतदान प्रक्रिया में लगे कर्मियों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी प्रशासन ने गंभीरता से ले रहा है। लंबे समय तक ड्यूटी, बदलते मौसम के बीच किसी भी आकस्मिक स्वास्थ्य समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने ठोस पहल की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर मतदान कर्मी को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे बिना किसी असुविधा के अपना कार्य कर सकें। मतदान कार्य में लगे कर्मियों को स्वस्थ और सक्षम बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल किट तैयार की है। यह किट जिला मुख्यालय स्थित सामग्री संग्रह केंद्र में रखी गई है, जिसे 10 नवंबर को रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों को वितरित किया जाएगा। इसमें सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द...