हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- हाजीपुर। निज संवाददाता बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों के चिकित्सकीय जांच के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने मेडिकल बोर्ड गठित कर दिया है। इस संबंध में डीएम ने सविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिया है। निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त जिन कर्मियों के द्वारा चिकित्सीय कारणों से चुनाव कार्य से मुक्त करने के लिए आवेदन समर्पित किया गया है। उक्त कर्मियों का फिट/अनफिट की जांच मेडिकल बोर्ड द्वारा की जाएगी। मेडिकल बोर्ड 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच करेगा। 10:30 पूर्वाह्न से 05:00 अपराह्न तक के लिए सिविल सर्जन कार्यालय सदर अस्पताल परिसर हाजीपुर में मेडिकल बोर्ड की ओर से जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...