बक्सर, अक्टूबर 11 -- पेज चार के लिए ---- बक्सर, हमारे संवाददाता। विधान सभा आम निर्वाचन को सफल बनाने के लिए जिला में दो प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है। जिसमें पहला नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय एवं वह दूसरा एमपी हाई स्कूल है। यहां हर दिन मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण होगा। जो शनिवार से शुरू होकर 17 अक्टूबर को समाप्त होगा। एडीएम अरूण कुमार ने एमपी हाई स्कूल में चल रहे मतदान प्रशिक्षण के पहले दिन निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम ने अवगत कराया कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान की हर गतिविधियों से कर्मियों को अवगत कराया जाएगा। ताकि विकट परिस्थिति में भी बेहतर तरीके से मतदान कराने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण निर्वाचन आयोग के अद्यतन दिशा-निर्देश के अनुसार संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं गुणवता सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण प...