हाजीपुर, अक्टूबर 24 -- आठ केंद्रों पर दो पालियों में प्रशिक्षण देने की हुई तैयारी, 30 अक्टूबर तक चलेगी हाजीपुर,निज संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने चुनाव कार्य में लगने वाले अधिकारियों एवं मतदान कर्मियों के लिए द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार वैशाली जिले में पीठासीन पदाधिकारी,मतदान पदाधिकारी-1,मतदान पदाधिकारी-2 और मतदान पदाधिकारी-3 का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 24 अक्टूबर से 25 एवं 29 व 30 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। जबकि छठ महापर्व को लेकर प्रशिक्षण कार्य का 3 दिनों तक 26, 27 व 28 अक्टूबर को अवकाश रखा गया है। 08 स्थानों पर दो पालियों मतदान कर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग 1.राय वीरेन्द्र ...