भभुआ, अक्टूबर 30 -- मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए के लिए हर कोशिश में जुटा जिला प्रशासन जीविका, सेविका, सहायिका, पंचायत स्तरीय चला रहे जागरूकता अभियान कहां कितने बूथ बनाए गए हैं विधानसभा मतदान केंद्र 203 रामगढ़ 346 204 मोहनिया 354 205 भभुआ 354 206 चैनपुर 430 कुल मतदान केंद्र 1484 कैमूर में वोटरों की संख्या मतदाता संख्या पुरुष मतदाता 621024 महिला मतदाता 550291 थर्ड जेंडर 07 सर्विस वोटर 3013 कुल मतदाता 1174335 (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। भरत निर्वाचन आयोग ने कैमूर में मतदान करने का समय निर्धारित कर दिया है। मतदाताओं को मतदान करने के लिए 11 घंटे यानी 660 मिनट का समय मिलेगा। भभुआ, मोहनियां और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक तथा चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा।...