गोपालगंज, अक्टूबर 13 -- कुचायकोट व पंचदेवरी में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली 'पहले मतदान, फिर जलपान और 'मेरा वोट, मेरा अधिकार के लगाए नारे कुचायकोट /पंचदेवरी,एक संवाददाता। आगामी 6 नवंबर को गोपालगंज में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। स्वीप कोषांग के पहल पर जीविका की ओर से भी लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कुचायकोट प्रखंड के बनतैल में दर्जनों जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। हाथों में जागरुकता का पोस्टर लेकर निकली जीविका दीदियों ने गांव के महिला व पुरुष वोटरों को जागरूक किया और मतदान के महत्व को बताया। इस दौरान 'पहले मतदान, फिर जलपान और 'मेरा वोट, मेरा अधिकार जैसे नारे लगाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। मौके पर जीविका से जुड़े प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी म...