मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 21.60 लाख लोगों ने सोमवार को एक साथ मतदान करने की शपथ लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है। मतदान जागरूकता शपथ में मुजफ्फरपुर जिला ने इतिहास रच दिया है। यह मेगा स्वीप अभियान इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जल्द दर्ज हो सकता है। इस विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान के मामले में जिला पूरे प्रदेश में मिसाल कायम कर रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक 'मेगा स्वीप इवेंट' का भव्य एवं आकर्षक आयोजन सोमवार को किया गया। इस महाअभियान के अंतर्गत जिले भर के 14,138 जगहों पर एक साथ सुबह 9:00 बजे लोगों ने एक स्वर में लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदान करने की शपथ ली। इस ऐतिहासिक क्षण में कुल 21,60,249 लोगों की सहभागिता दर्ज की गई, जो अब तक का...