बगहा, नवम्बर 11 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि नगर के सुप्रिया रोड स्थित राजगढ़िया कोल्ड स्टोर परिसर में शशि बजाज बाइक के प्रत्येक मॉडल की खरीदारी पर सुनिश्चित उपहार दिया जा रहा है। विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आकर्षक स्कीम भी दिया जा रहा है। इसके तहत मतदान करें और पहचान दिखाएं स्कीम के तहत प्रत्येक बाइक की खरीदारी पर 2990 रुपऐ का ईयर बड्स दिया जा रहा है। मतदान करने का पहचान दिखाने पर यह सुविधा स्कीम के तहत ग्राहकों को दी जा रही है। शशि बजाज के पार्टनर आशीष राजगढ़िया ने बताया कि हमारे यहां बजाज के पल्सर, प्लैटिना, एवेंजर, डोमिनार, चेतक स्कूटर, सीएनजी बाइक समेत बजाज बाइक के सभी मॉडल उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...