औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज कुमार ने 11 नवम्बर को बिहार विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। उन्होंने अपील में कहा है कि मतदान करना देश एवं राज्य के प्रति एक कर्तव्य है और इस कर्तव्य का पालन हर किसी को करना चाहिए। मतदान राज्य एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण स्थान रखेगा और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा। हर किसी को जो मतदान हेतु योग्य है, उन्हें अपना मतदान अवश्य रूप से करना चाहिए। जिला जज ने व्यवहार न्यायालय में कार्यरत सभी कर्मियों से भी अपील की कि अगर आपका नाम मतदाता सूची में वहां दर्ज है, जहां 6 नवंबर को चुनाव होने जा रहा है तो वहां जाकर मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र में भय और हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। अगर जिलेवासियों को...