आजमगढ़, जनवरी 25 -- आजमगढ़, संवाददाता। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को हरिऔध कला केंद्र में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त विवेक ने तिरंगा गुब्बारा उड़ाकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। मंडलायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि मतदान एवं मताधिकार लोकतंत्र की नीव है और हमारे राष्ट्र की आधारशीला है। उन्होंने कहा कि मतदान करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी भी है। हमारा देश केवल एक भौगोलिक इकाई नहीं है, बल्कि यह नागरिकों से मिलकर बनता है। जब तक नागरिक अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझेंगे, राष्ट्र के प्रति उनकी भावना अधूरी रहेगी। उन्होंने कहा कि पहली बार मतदान करने वाले युवाओं क...