अल्मोड़ा, जुलाई 18 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम किया। उदय शंकर नाट्य अकादमी एवं एसएसजे विवि ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण में पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को निर्वाचन से संबंधित मतपत्रों की तैयारी, पोलिंग स्टेशन की व्यवस्थाएं, मतदान दिनचर्या और मतगणना से पूर्व की जिम्मेदारियों के बारे में बताया। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने स्वयं प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर कार्मिकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने चुनाव की निष्पक्षता, पारदर्शिता और सफलता के प्रति सजग रहने को कहा। प्रशिक्षण में 360 पोलिंग पार्टियों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में एक पीठासीन अधिकारी सहित पांच सदस्य शामिल रहे। कुल 1800 मतदान कार्मिकों को प्रशिक...