भागलपुर, नवम्बर 16 -- विधानसभा चुनाव को लेकर बीते दिनों से हुए मतदान व मतगणना के कारण तकरीबन सूना-सूना रहा सरकारी अस्पतालों का ओपीडी शनिवार से गुलजार होने लगा। सुबह से ही मरीजों से सदर अस्पताल स्थित मॉडल अस्पताल का ओपीडी भर चुका था। रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर जांच केंद्र, दवा वितरण केंद्र से लेकर डॉक्टरों के चेंबर के बाहर मरीजों की लंबी कतार दिखी। एक्स-रे सेंटर के बाहर तो वेटिंग इतना लंबा था कि लोग बाहर कुर्सी व सीमेंटेड चबूतरे पर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। यहां जांच कराने आए इशाकचक के दुर्गेश ने कहा कि वे घंटों से यहां पर खड़े हैं, लेकिन एक्स-रे जांच का नंबर अब तक नहीं आया है। भीड़ का आलम ये रहा कि दोपहर साढ़े 12 बजे तक ओपीडी में 753 मरीजों ने इलाज की पर्ची कटवा ली थी। सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू ने कहा कि करीब एक सप्ताह बाद ...