मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता । प्रखंड मुख्यालय स्थित आईसीडीएस कार्यालय पर सीडीपीओ अनीता जायसवाल के नेतृत्व में सोमवार को सभी कर्मियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही प्रखंड स्थित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लोगों को मतदान की शपथ ली। इस दौरान सीडीपीओ ने कहा कि मतदान आपका अधिकार है। आपकी शक्ति है। इसका सही इस्तेमाल जरूर करें। कार्यक्रम का संचालन महिला पर्यवेक्षिका अंजली राय ने की। मौके पर सभी महिला पर्यवेक्षी, कार्यालय कर्मी, डाटा ऑपरेटर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...