मुंगेर, अक्टूबर 9 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। बुधवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड में आगामी निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जीविका दीदियों तथा आम नागरिकों को मतदान के अधिकार और उसकी महत्ता के प्रति जागरूक करना तथा अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना था।रैली की शुरुआत अंजु कुमारी प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक, वेद प्रकाश प्रशिक्षण अधिकारी, प्रशांत कुमार प्रशिक्षण अधिकारी तथा रवि कुमार प्रबंधक संचार द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। रैली में जीविका दीदियों, जीविका कर्मियों तथा जीविका मित्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर "मतदान हमारा अधिकार है", "पहले मतदान, फिर जलपान", "शत-प्रतिशत मतदान, मजबूत लोकतंत्र की पहचान" जैसे नार...