सीवान, अक्टूबर 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।विधानसभा चुनाव को लेकर शहर के आठ प्रशिक्षण केन्द्रों पर मतदान कर्मियों को तीसरे दिन रविवार को भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक दिन शहर के प्रशिक्षण केन्द्रों पर मतदानकर्मी दो शिफ्टों प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस क्रम में मतदान कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट व मॉक पोल पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया। नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग उपनिदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उपेन्द्र कुमार यादव ने विभिन्न प्रशिक्षण स्थलों पर भ्रमण कर प्रशिक्षण कार्यों का जायजा लिया। मुख्य प्रशिक्षक ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सभी मतदानकर्मियों को मतदान प्रक्रिया के हर चरण से पूरी तरह परिचित कराना है। प्रशिक्षण में मशीन संचालन, ईवीएम व वीवीपैट का उपयोग, दस्तावेज संधारण, आचार संहिता पालन, आपातकालीन पर...