सुपौल, अप्रैल 6 -- मतदानकर्मियों के स्वास्थ्य की मेडिकल बोर्ड ने की जांचसुपौल, वरीय संवाददाता। लोकसभा चुनाव कार्य से मुक्त होने वाले मतदानकर्मियों के सेहत की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को मतदानकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। पहले दिन 202 मतदानकर्मियों ने आवेदन देकर चुनाव कार्य से मुक्त होने की गुहार लगाई थी। इसमें 198 मतदानकर्मियों की जांच हुई है। शनिवार को दूसरे व अंतिम दिन भी मेडिकल बोर्ड की टीम जांच करेगी। मेडिकल बोर्ड में डॉ. एएसपी सिन्हा, डॉ. विकास कुमार, डॉ ममता कुमारी और जिला आपदा विभाग के एडीएम निशांत कुमार थे। मेडिकल बोर्ड ने मतदानकर्मियों के अस्वस्थ होने और शारीरिक रूप से सक्षम नहीं होने की जांच की। स्वास्थ्य कारणों से मुक्त होने वाले मतदान...