कटिहार, अक्टूबर 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सफल संचालन को लेकर कटिहार जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिले में मतदान कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक दिक्कत न हो। इन केंद्रों पर दिया जा रहा है प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय कटिहार, सीताराम चमरिया इंटर व डिग्री कॉलेज, आदर्श मध्य विद्यालय बीएमपी-7 तथा उच्च विद्यालय बीएमपी-7 कटिहार में संचालित है। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को मॉक ड्रिल कराकर मतदान की पूरी प्रक्रिया समझाई जा रही है। कर्मियों को ईवीएम (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) और वीवीपैट को जोड़ने, चालू कर...