उत्तरकाशी, जुलाई 2 -- विकास भवन परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बनाये गए नोडल अधिकारियों की बैठक लेते डीएम प्रशांत आर्य ने सभी चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने और अपनी जिम्मेदारी का गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से न छूटे व अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में न रहे। इसके लिए मतदाता सूची का गहनता से मूल्यांकन करें और आवश्यक कार्यवाही अमल में लायें। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक की। इस दौरान उन्होंने चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में चुनाव संबंधी सभी व्यवस्थाओ...