लखनऊ, नवम्बर 9 -- भाजपा पार्षद दल की बैठक में एसआईआर पर चर्चा असम के नाम पर यहां आए बांग्लादेशियों का नाम हटेगा लखनऊ। प्रमुख संवाददाता भाजपा पार्षद दल की एक महत्वपूर्ण बैठक महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में रविवार को कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में महापौर ने निर्देश दिया कि असम से आकर यहां मतदाता सूची में नाम जुड़वाने वालों को जांच के बाद हटाया जाएगा। इसमें बांग्लादेशियों के होने की भी आशंका है। बैठक में भाजपा पार्षद दल के उपनेता सुशील तिवारी समेत अधिकांश पार्षद उपस्थित रहे। मुख्य चर्चा आगामी विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान और वार्ड समितियों के गठन को लेकर हुई। महापौर ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता और मजबूती के लिए मतदाता सूची का अद्यतन बेहद जरूरी है। उन्होंने पार्षदों से अपने-अपने वार्डों में बूथ स्तर पर मतदाता...