सीवान, अगस्त 19 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड के 10 हजार 1 सौ 92 मतदाताओं की सूची सोमवार को प्रखंड निर्वाचन कार्यालय ने जारी कर दी है, जिनके नाम विशेष गहन संशोधन (SIR) मसौदा मतदाता सूची से हटा दिए गए थे। सोमवार को बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी वैभव शुक्ल के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय के अलावा सभी पंचायत भवनों पर सूची चिपका दी गई। जहां वोटर लिस्ट से हटाए गए कोटिवार मतदाताओं की सूची उपलब्ध है। हालांकि यह लिस्ट निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। सुप्रीम कोर्ट के 14 अगस्त के आदेश के बाद प्रखंड निर्वाचन कार्यालय ने यह सूची प्रकाशित की है। लिस्ट में उन मतदाताओं के नाम शामिल हैं, जिनके नाम बिहार में एसआईआर के बाद प्रकाशित मसौदा सूची से हटाए गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को गुरुवार को निर्देश दिया था कि वह बि...